बॉलिवुड के ‘सुल्‍तान’ सलमान खान अपने कमिटमेंट के पक्‍के हैं। बीते दिनों उन्‍होंने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके इंडस्‍ट्री के सभी डेली वेज वर्करो का खर्च उठाएंगे। मंगलवार को उन्‍होंने फेडरेशन की ओर से भेजे गए १९००० मजदूरों के बैंक अकाउंट में से १६००० मजदूरों के बैंक अकाउंट में 3000 प्रति बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए है। बचे हुए ३००० मजदूरों के अकाउंट में यशराज प्रोडक्शन हाउस द्वारा ५००० रुपये प्रति बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जा चुके थे।

सलमान खान ने इसके बाद भी आगे मई महीने में मजदूरों के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे।

शूटिंग बंद होते ही सलमान ने किया था मदद का वादा
करीब 10 दिन पहले सलमान खान फिल्म्स प्रॉडक्शन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज के जनरल सक्रेटरी अशोक दुबे से सम्पर्क कर दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट नंबर मांगे थे। सोमवार 6 अप्रैल की शाम सलमान को 19000 मजदूरों का बैंक अकाउंट डिटेल्स दे दिया गया था। सलमान के ऑफिस में जैसे ही वर्कर्स के अकाउंट नंबर पहुंचे, उनकी टीम ने तेजी दिखाते हुए 7 अप्रैल की शाम तक 16000 मजदूरों के अकाउंट में प्रति मजदूर 3000 जमा करवा दिए हैं। सलमान खान ने कुल २५००० मजदूरों के अकाउंट डिटेल्स मांगे थे। इसीलिए ९००० वर्करो के डिटेल्स अभी और भेजें जाने बाकी है।

पैसे ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट नंबर का इंतजार कर रहे थे सलमान
जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे बताते हैं, ‘पिछले 10 दिनों से सलमान खान फिल्म्स से हम बातचीत कर रहे थे। सलमान खान की टीम ने हमसे वर्कर्स के अकाउंट नंबर मांगे थे। हमने जैसे ही कल 19000 मजदूरों के अकाउंट नंबर सलमान की टीम को भेजे, उन्होंने आज ही 16000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। सलमान ने इस महीने प्रति मजदूर 3000 रुपये, 16000 मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं। और उन्होंने वादा किया है के जिन वर्करो के अकाउंट में अप्रैल के महीने में ट्रांसफर किये गए है उन्हें मई महीने में भी मदद की जाएगी। “

आने वाले महीने में भी सलमान मजदूरों की मदद इसी तरह करेंगे
‘दरअसल 3000 मजदूरों के अकाउंट में इसी महीने की शुरुआत में यशराज फिल्म्स की ओर से मदद राशि जमा कराई गई थी। मजदूरों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का काम पूरा कर हो गया है, तमाम मजदूरों ने हमें फोन कर जानकारी भी दी है।

रियल लाइफ में सुल्तान
सलमान खान की उदारता और दरियादिली ने यह जाहिर कर दिया है की वे सिर्फ रील लाइफ में नहीं रियल लाइफ में भी सुल्तान है।