अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में किया बड़ा ऐलान
कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लेकर एक खबर सामने आई है कि वह कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लाइज कॉन्फ़ेडरेशन के एक लाख सदस्यों को 1 महीने का राशन देंगे.
बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने भी जनता की मदद के लिए कई बड़े ऐलान किये थे. जिसमें उन्होंने अपने 4 मंजिला ऑफिस को आइसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश भी की थी. वहीं अक्षय कुमार ने गरीबों की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये का दान पीएम केयर फंड में दिया था. वहीं, बता दें, भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.